Prropify

बोड़ाकी स्टेशन के लिए 7 गांवों की जमीन अधिग्रहीत करेगा प्रशासन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बोड़ाकी के पास आधुनिक रेलवे स्टेशन के लिए सात गांवों की 47 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित को जाएगी। इसके लिए अधिसूचना जिला प्रशासन ने जारी कर दी है।रेल संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 20ए के अंतर्गत जमीन अधिग्रहित की जाएगी।


स्टेशन के प्रोजेक्ट के लिए चमरावली बोड़ाकी, दादरी, तिलपता करनवास, पाली, पल्ला व चमरावली रामगढ़ गांव की जमीन ली जानी है। अधिग्रहित की जा रही जमीन में लॉजिस्टिक हब का भी कुछ हिस्सा शामिल है। इससे दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत विकसित की जा रही दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच)और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच) को रफ्तार मिलेगी। बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह 358 एकड़ में फैला होगा। यहां एक ही परिसर में रेल, मेट्रो और बस की सुविधा मिलेगी। इसके बनने से आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर भी यात्रियों का दबाव कम होगा।